कविता : हे पत्थर..
कठोर पत्थर के अंदर
रचना श्रीवास्तव
7/15/20231 min read
क्यों हो तुम इतने कठोर
क्या नहीं करते शोर
रेत के कण जो बसे तुम्हारे पोर पोर
क्यों हो तुम इतने सघन
क्या नहीं करता तुम्हारा मन
फिर बिखर जाने को कण कण
और बह जाने को जैसे उन्मुक्त पवन
फिर किसी बौराई सी
बेख़ौफ़ जलधारा के संग संग
तुम कभी तो खिलो
कभी तो हिलो डुलो
और कभी तो देखो झुककर
तुम्हारे नीचे अभी भी
रहती कितनी नमी जमकर
और वो हरियाली
अभी भी है व्याकुल
फिर से उग आने को
तुमहारे आस पास ही
झूमके हँसके खिलखिलाकर